
विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान ने जारी किया डॉक्टर्ड वीडियो, डेढ़ मिनट में दिखे 40 कट
नई दिल्ली।विंग कमांडर अभिनंदन करीब 60 घंटे बाद हिंदुस्तान लौट चुके हैं। वाघा बॉर्डर पर पर पाकिस्तानी सेना ने उन्हें भारत को सौंपा। कमांडर की रिहाई से पहले पाकिस्तान ने जमकर ड्रामे किए। पहले पाक की ओर से कहा गया था कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के बाद विंग कमांडर को भारत भेज दिया जाएगा, लेकिन वो ऐसा न कर रात करीब 9.20 बजे बीएसएफ को सौंपा गया। इससे कुछ ही मिनट पहले पाकिस्तान सरकार ने अभिनंदन का एक ऐसा डॉक्टर्ड वीडियो जारी किया है, जिसमें करीब 20 कट लगाए गए हैं।
डेढ़ मिनट के वीडियो में दिखा 40 कट
अभिनंदन के बयान में छेड़छाड़ कर पाकिस्तान उसे अपने पक्ष में बना दिया। इसमें उन्हें पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते दिखाया गया है। पहली नजर में ही इस एक मिनट,24 सेकेंड के वीडियो को गलत कहा जा सकता है। पाकिस्तानी सरकार हमारे पायलट अभिनंदन की आड़ में डैमेज कंट्रोल करती दिखी। ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसे पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का डॉक्टर्ड वीडियो जारी किया था। हालांकि कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने ये वीडियो डिलीट भी कर दिया है।
वाघा बॉर्डर से हुई अभिनंदन की वापसी
विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने उस समय अपने कब्जे में ले लिया था, जब उनका मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नीली कोट, ग्रे पैंट और सफेद शर्ट पहने अभिनंदन की अगवानी सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शून्य रेखा पर की। शून्य रेखा भारत-पाकिस्तान की जमीनी सीमा का प्रतीक है।
Published on:
01 Mar 2019 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
