
NEWS OF THE HOUR: दहशत में पाकिस्तान से लेकर नोएडा को मोदी गिफ्ट तक 5 बड़ी खबरें
1- एयर स्ट्राइक के बाद अब भी दहशत में पाकिस्तान
जैश के गढ़ बहावलपुर में बंद किया एयरपोर्ट
बहावलपुर, रहीम यार खान और सियालकोट हवाई अड्डे को बंद किया
पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इसकी घोषणा की
पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट ने CAA के हवाले से दी जानकारी
'सिक्योरिटी क्लियरेंस मिलने के बाद पूर्वी भागों के एयरस्पेस तभी खोले जाएंगे'
26 फरवरी को बालाकोट में भारत के हवाई हमले के बाद तनाव का माहौल
जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर किया था हमला
2- यूपी- नोएडा के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने मेट्रो की विस्तार योजना का उद्घाटन किया
मोदी-मोदी से कुछ लोगों की नींद होती है- पीएम
पहले अथॉरिटी के टेंडर में लूट होती थी- पीएम मोदी
भारत को दूसरे नंबर पर पहुंचाने में नोएडा की बड़ी भूमिका-पीएम
जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनेगा- पीएम
एयरपोर्ट से जुड़ी सभी प्रक्रियाए पूरी कर ली गई हैं- पीएम
PM मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया
3- गाजियाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग
पोस्टर में मांग- गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार
28 फरवरी को रॉबर्ट वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में आने का संकेत दिया था
वाड्रा ने कहा- अगर वह चुनाव लड़ा तो अपनी जन्मभूमि मुरादाबाद से लडूंगा
गाजियाबाद के कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन के बगल में लगाया पोस्टर
पोस्टर के ऊपरी हिस्से में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की तस्वीर लगी
पोस्टर में निवेदक के स्थान पर गाजियाबाद यूथ कांग्रेस लिखा हुआ है
वाड्रा ने मुरादाबाद से पीतल के बिजनेस से अपने कारोबार की थी शुरुआत
4- पाकिस्तान पर झूठे दावे करने का लगाया आरोप
पाक ने भारत के खिलाफ F 16 विमान का इस्तेमाल किया- विदेश मंत्रालय
भारत के दो मिग विमान गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा- विदेश मंत्रालय
आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा पाकिस्तान- विदेश मंत्रालय
जैश के प्रवक्ता की तरह बात कर रहा है पाकिस्तान- विदेश मंत्रालय
जैश ने हमले की बात कबूली, पर पाक इंकार कर रहा- विदेश मंत्रालय
सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश में F16 के इस्तेमाल पर झूठ बोल रहा पाक
सर्जिकल स्ट्राइक के अगले दिन पाक ने सैन्य ठिकानों पर हमले की थी कोशिश
5- आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी पर विदेश मंत्रालय का बयान
नीरव मोदी पर अभी ब्रिटेन से कोई जवाब नहीं मिला
हमने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की ब्रिटेन से अपील की है
अगस्त में ब्रिटेन को प्रत्यर्पण अर्जी भेजी गई- विदेश मंत्रालय
ब्रिटेन से नीरव मोदी पर कोई बयान नहीं आया -विदेश मंत्रालय
लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता नजर आया नीरव मोदी
अार्थिक भगोड़े नीरव मोदी ने बदला रूप, बढ़ाई दाढ़ी
भारत की जांच एजेंसी भगोड़े नीरव मोदी को तलाश रही है
Published on:
09 Mar 2019 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
