9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लश्‍कर के आतंकी ने एनआईए के सामने किया बड़ा खुलासा, बताई पाकिस्‍तान की साजिश

लश्कर ए तैयबा के गिरफ्तार आतंकी सुरक्षा बलों पर पैमाने पर हमले कर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भारत में घुसा था।

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

May 08, 2018

terrorist

नई दिल्ली। लश्कर ए तैयबा के गिरफ्तार आतंकी जबीउल्लाह के बयान से एक बार फिर यह साबित हुआ कि पाकिस्‍तान लश्‍कर ए तैयबा के जरिए भारत में आतंक फैलाना चाहता है। इस बात का खुलासा गिरफ्तार आतंकी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के सामने की है। उसने एनआईए के अधिकारियों को पूछताछ के दौरान बताया कि वो और उनके साथी भारतीय सुरक्षा बलों पर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने के मकसद से भारतीय सीमा में घुस आए थे। ताकि भारत सरकार को आतंकी संगठनों के ताकत का अहसास कराया जा सके। पूछताछ के बाद एनआईए ने इस बात का खुलासा किया है।

सीमा मे अंदर घुस आए थे 6 आतंकी
20 वर्षीय लश्‍कर आतंकी जबीउल्लाह के मुताबिक हथियारों से लैस होकर अपने पांच और साथियों के साथ वो भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था। कुपवाड़ा बॉर्डर की तरफ से उन्‍हें भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ करने में सफलता भी मिली। लेकिन सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम देने से पहले 20 मार्च को कुपवाड़ा जिले के जुग्गीयाल गांव में उनकी मुठभेड़ सुरक्षा बलों से हो गई। इसमें उसके पांचों साथी मारे गए, लेकिन वह भाग निकला था। इस मुठभेड़ में तीन सैन्यकर्मी और दो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।

6 अप्रैल को जबीउल्‍लास हुआ था गिरफ्तार
पाकिस्तान में मुल्तान के मेहमूद कोट निवासी जबीउल्लाह ने एनआईए को बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उसके पांच आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में लाहौर निवासी दारदा (22), मुल्तान निवासी शूरम (26), गुजरावालां निवासी फैदुल्लाह (20), सिंध निवासी उमर (19) और पेशावर निवासी कारी (19) थे। मुठभेड़ में मारे गए इन आतंकियों की पहचान उस समय नहीं हो पाई थी। 20 मार्च को ही इस मामले की एफआइआर दर्ज की गई थी। छह अप्रैल को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भाग निकले जबीउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 17 अप्रैल को एनआइए ने यह मामला अपने हाथों में ले लिया था। जबीउल्लाह को पांच मई को जम्मू स्थित एनआइए की विशेष अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे 10 दिन की एनआइए हिरासत में भेज दिया था। इस बात एनआईए से बातचीत में उसने पाक समर्थित आतंकी संगठनों की मंशा का खुलासा गया था।