13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय ने की सुनामी की भविष्यवाणी तो टेंशन में आया पाक

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का भूकंप की एक भविष्यवाणी की वजह से सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
isi, pakistan, india, modi

tsunami

इस्लामाबाद। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। वजह है भूकंप की एक भविष्यवाणी। दरअसल, एक भारतीय बाबू कलायिल ने भविष्यवाणी की थी कि दिसंबर में हिंद महासागर में भूकंप और सूनामी आएगी, जिससे सूनामी पैदा होगी। इसकी चपेट में भारत और पाकिस्तान समेत सात देश होंगे। उसने दावा किया है कि अपनी छठी इंद्री की मदद से इस खतरे का पता लगाया है और इस संबंध में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत भी लिखा है। भारत के मीडिया में उसकी इस भविष्यवाणी का तो मजाक उड़ा, मगर पाकिस्तान ने इसे गंभीरता से लिया। आनन-फानन में आईएसआई ने हिंद महासागर में भूकंप की पूर्व चेतावनी के बाद उससे निपटने के लिए 6 नवंबर को एक बैठक भी बुला ली और सभी सरकारी संस्थानों को उससे निपटने की तैयारी करने का आदेश भी दे डाला। मीडिया में लीक
यह आदेश भूकंप पुनर्निर्माण और पुनर्वास अथॉरिटी (इरा) को भेजा गया, जो फेसबुक, ट्विटर समेत सोशल मीडिया में लीक हो गया। आईएसआई का यह आदेश वायरल भी हो गया। लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया कि जिस भूकंप का पता भूकंप की चेतावनी जारी करने वाली एजेंसियां तक नहीं बता पाती हैं, अब उसकी भविष्यवाणी आईएसआई करेगी।

पाक के संस्थान सुरक्षा तैयारी में जुटे
पाकिस्तानी मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. गुलाम रसूल ने बताया कि आईएसआई की तरफ से इस तरह की खबर मिलने के बाद पाक के कई सरकारी संस्थान हिंद महासागर में संभावित भूकंप और उसके प्रभाव से सुरक्षित रहने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय नागरिक की भविष्यवाणी के मुताबिक यह भूकंप पाकिस्तान से 500 किमी दूर आएगा और इससे पाकिस्तान को कोई खतरा नहीं है।

भूकंप के पूर्वानुमान की कोई तकनीक नहीं
बाबू ने अपनी इस भविष्यवाणी की कोई वैज्ञानिक वजह नहीं बताई है क्योंकि दुनिया में अभी तक ऐसी कोई तकनीक उपलब्ध नहीं है जिससे किसी भूकंप का पहले ही पता चल जाए।