पालघर लिंचिंग : व्हाट्सएप से फैली थी अफवाह, सरपंच ने बताई सच्चाई
नई दिल्लीPublished: Apr 23, 2020 10:55:45 am
- Palghar Lynching : सरपंच के मुताबिक बिना किसी पूर्व सूचना के मिनटों में भीड़ का जमा होना नामुमकिन है
- घटना के वक्त आस-पास के गांव वाले हो गए थे इकट्ठा, हाथों में थे लाठी-डंडे


Palghar Lynching
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर (Palghar Lynching) में हुई मॉब लिंचिंग में हुई तीन लोगों की निमर्म हत्या ने सियासी महकमे में हलचल मचा दी है। हर कोई एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा है। इसी बीच गढ़चिंचले की सरपंच ने घटना की आंखोंदेखी बताई। उन्होंने बताया कि कैसे व्हाट्सएप पर फैली एक छोटी-सी अफवाह के चलते एक बड़ी घटना घटित हो गई। अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता तो आज हकीकत कुछ और होती।