21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पनामा पेपर्स लीक में अजय देवगन का नाम भी, दी सफाई

पनामा पेपर्स लीक कांड में अब अभिनेता अजय देवगन का नाम भी आया है, उन्होंने इस पर सफाई भी दी है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

May 04, 2016

kajol ajay devgan

kajol ajay devgan

नई दिल्ली। पनामा पेपर्स लीक कांड में अब अभिनेता अजय देवगन का नाम भी आया है। इस बारे में देवगन का कहना है कि उन्होंने विदेशों में हिन्दी फिल्मों का अधिकार खरीदने के लिए ऐसा किया है। सरकार को भी यह मालुम है। कानून द्वारा चाही गई जानकारी टैक्स रिटर्न में उजागर है। मेरे परिवार ने पूरी जानकारी टैक्स रिटर्न में दी है।

राजधानी के एक अंग्रेजी अखबार जिसनें पनामा पेपर्स लीक कांड का खुलासा किया है, में छपी खबर के अनुसार फिल्म अभिनेता ने वर्ष 2013 में ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड स्थित एक कम्पनी मेरिलबोन इंटरटेनमेन्ट लि. के पूरे शेयर खरीदे थे। मोसैक फोंसेका एंड कम्पनी मेरिलबोन इंटरटेनमेन्ट लि. की पंजीकृत एजेण्ट थी। इस कम्पनी के वास्तविक शेयर होल्डर लंदन के हसन एन सयानी थे। सयानी ने 31 अक्टूबर 2013 को 1,000 शेयर जारी किए थे। इसी दिन अजय देवगन ने सारे शेयर खरीद लिए। अजय का कहना है कि यह कम्पनी रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बनाई गई।

विदेशी कंपनियों को बनाया नॉमिनी
अजय देवगन ने कंपनी से रिजाइन कर दिया है लेकिन उन्होंने दो विदेशी कंपनियों को इसका नॉमिनी बनाया। जिसके चलते सरकार का पीओईएम (प्लेस ऑफ इफेक्टिव मैनेजमेंट) पर भी शक का घेरा कस गया है। दरअसल पीओईएम कंपनियों के रेसीडेंस (हेडक्वॉर्टर) से जुड़ा है।

अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं का भी है नाम
पनामा पेपर्स लीक कांड में अजय देवगल पहले बॉलीवुड अभिनेता नहीं है। उनसे पहले अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का भी नाम इन पेपर्स में आ चुका है। इस पर अमिताभ ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। वे ऐसी किसी कंपनीज को जानते ही नहीं। इसी तरह ऐश्वर्या राय ने भी लीक कांड की रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हुए अपने को निर्दोष बताया।

ये भी पढ़ें

image