
भुवनेश्वर। पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में सेवायतों, जिन्हें बोलचाल की भाषा में पंडा कहा जाता है, अब श्रीमंदिर में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। यह निर्णय श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन छत्तीस निजोग की बैठक में लिया गया।
श्रृद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर पहले से ही रोक लगी थी, पर अब सेवायतों पर भी लगा दी गई है। उन्हें सीयूजी फोन ले जाने की इजाजत होगी, वो भी बिना कैमरे वाले। उनके फोनों पर श्रीमंदिर का लोगो लगा होगा।
महाप्रभु की छत्तीस प्रकार की सेवाएं की जाती हैं। इन सभी छत्तीस कैटेगरी के सेवायत होते हैं, जिन्हें पंडा कहा जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला ने मंदिर के भीतर से सेल्फी ली थी।
इससे पहले भी एक और फोटो वायरल हो चुका है। नवकलेवर के दौरान घट परिवर्तन के समय का एक कथित फोटो वायरल हुआ था, जिस पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए थे।
Published on:
20 Sept 2017 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
