भारतीय इतिहास को सुधारने का काम जारी, अब पैनल ने हितधारकों से मांगे सुझाव
नई दिल्लीPublished: Jul 01, 2021 06:43:33 pm
इतिहास के पाठ्यक्रमों शामिल गलत तथ्यों को सुधारने का काम जारी है। इस काम के लिए गठित संसदीय समिति ने इस बारे में संबंधित हितधारकों से सुझाव मांगे हैं। ताकि ऐतिहासिक नायकों को सही संदर्भों में प्रस्तुत करना संभव हो सके।
नई दिल्ली। इतिहास के पाठ्यक्रमों में गलत तथ्यों को हटाने और सही तथ्यों और संदर्भों से छात्रों को रूबरू कराने की योजना पर तेजी से काम जारी है। इस काम को अंजाम देने के लिए भारत सरकार ने एक संसदीय समिति गठित की थी। यह समिति भारत भर की पाठ्यपुस्तकों में 'अनैतिहासिक संदर्भ' की पहचान करने और 'भारतीय इतिहास में अवधियों के अनुपातहीन प्रतिनिधित्व' को ठीक करने पर काम कर रही है। इस बात को सुनिश्चित करने के लिए संसदीय समिति ने अब इससे जुड़े सभी हितधारकों से सुझाव मांगे हैं।