scriptCAA के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे जामिया के छात्र, समर्थन देने पहुंचे पप्‍पू यादव | Pappu Yadav arrives to support Jamia's students on hunger strike in protest against CAA | Patrika News
विविध भारत

CAA के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे जामिया के छात्र, समर्थन देने पहुंचे पप्‍पू यादव

सीएए के खिलाफ जेएमआई के छात्रों ने निकाल कैंडल मार्च
मार्च जामिया से शुरू होकर शाहीन बाग पर खत्म हुआ

Jan 02, 2020 / 09:11 am

Dhirendra

jamia student

भूख हड़ताल पर बैठे जेएमआईयू के छात्र।

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के खिलाफ जामिया के छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जेएमआईयू के छात्रों ने बुधवार को कैंडल लाइट मार्च निकाला। यह मार्च जामिया से शुरू होकर शाहीन बाग पर खत्म हुआ। इससे पहले जामिया के छात्रों ने बुधवार दोपहर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की।
जेएमआई विश्‍वविद्यालय के छात्रों ने सरकार के समक्ष नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग की है।

जेएमआईयू परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन स्थल पर मौजूद छात्र-छात्राओं के मुताबिक छात्र सीएए के विरोध में क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के विरोध प्रदर्शन का बुधवार 20वां दिन था। जेएमआईयू छात्र आंदोलन समिति से जुड़े आफताब के मुताबिक छात्र अब लगातार क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे और यह भूख हड़ताल मांगें पूरी होने तक चलती रहेगी।
जामिया छात्रों की सबसे पहली और बड़ी मांग सीएए, एनआरसी और एनपीआर को वापस लेने की है। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की अन्य मांगों में देश भर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई मौतों की निष्पक्ष जांच कराने, पुलिस हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा करने, शांतिपूर्वक प्रदर्शनों में शामिल रहे लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर वापस लेने, हिंसा के शिकार प्रदर्शनकारियों को मुआवजा देने, इंटरनेट सेवाएं सुचारु करने जैसी मांगें शामिल हैं।
दूसरी तरफ बुधवार को बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह नववर्ष की शुभकामनाएं नहीं देंगे, क्योंकि यह अंग्रेजी नववर्ष अंग्रेजों का प्रतीक है।
उन्होंने विरोध-प्रदर्शन स्थल पर मौजूद महिलाओं और जामिया की लड़कियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आंदोलन में महिलाओं की भूमिका को देखते हुए यह आवश्यकता महसूस होती है कि देश को बेटियों के हाथों में सत्‍ता सौंप देनी चाहिए। देश की संस्कृति, संविधान, पहचान की रक्षा का दायित्व महिलाएं सफल रूप से उठाएंगी।
बता दें कि मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव भी जामिया छात्रों का समर्थन करने जामिया विश्वविद्यालय पहुंचे थे।

Home / Miscellenous India / CAA के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे जामिया के छात्र, समर्थन देने पहुंचे पप्‍पू यादव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो