8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवा में पद्मावत को मिली सरकार से हरी झंडी, पुलिस ने की थी टालने की मांग

सेंसर बोर्ड से प्रमाणित होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने पद्मावत के रिलीज को मंजूरी दीं  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ekktta Sinha

Jan 10, 2018

Parrikar gives green signal to Padmavat release in Goa

गोवा में रहने वाले दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि पद्मावत अब गोवा के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है ऐसे में उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई आपत्ति नहीं है। फिल्म रिलीज के दौरान कानून-व्यवस्था की समस्या मुख्यमंत्री नहीं होने देंगे। फिर भी अगर कानून व्यवस्था की अड़चनें आती है तो वे उससे निपट लेंगे।

कश्मीरी बच्चों की हौसलाअफजाई के लिए सेना की इस कोशिश से बच्चों के खिले चेहरे , देखें तस्वीरें


पर्रिकर ने कहा कि गोवा पुलिस पिछले साल दिसंबर महीने में इसकी रिलीज को लेकर काफी चिंतित थी। उन दिनों राज्य में टूरिस्ट सीजन होता है इस वजह से ढेर सारे सुरक्षाकर्मी कानून-व्यवस्था संभालने में व्यस्त रहते हैं। चूंकि अब टूरिस्ट कम हो गए हैं ऐसे में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है। पुलिस की चिंता निरर्थक है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला शाखा ने गोवा में संजय लीला भंसाली की फिल्म में रानी पद्मावती के गलत चित्रण का हवाला देते हुए फिल्म का विरोध किया था।

लंदन में ममता बनर्जी के साथ गए पत्रकार ने चुराई चांदी की चम्मच, भरना पड़ा जुर्माना

राजस्थान में नहीं होगी रिलीज
नाम बदले के बाद भी राजस्थान सरकार इस फिल्म को रिलीज कर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने साफ कह दिया था कि राज्य में पद्मावत नहीं दिखाई जाएंगी। वहीं हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहा था कि वे कला का सम्मान करते हैं। अगर एक फिल्म से लोगों की भावना को ठेस पहुंचती है तो इसे दिखाए जाने पर फिर से विचार करना चाहिए।

चुनाव आयोग को मजबूती देने वाले टीएन शेषन ओल्ड एज होम में