20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वदेशी वाले बाबा की विदेश जूते वाली फोटो वायरल, अब सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

पतंजलि के संस्थापक और योग गुरु स्वामी रामदेव दुनिया को विदेशी प्रोडक्ट से बचने की सीख देते हैं लेकिन खुद....

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Mar 10, 2018

Swami Ramdev

नई दिल्ली। स्वामी रामदेव... ये नाम सुनकर ही देश के ज्यादातर लोगों के दिमाग में स्वदेशी और योग की छवि उभरकर आ जाती है। रामदेव खुद भी पतंजलि के विज्ञापन में स्वदेशी का अलख जगाते हैं और देशवासियों से स्वेदशी उत्पात के प्रयोग की अपील करते हैं। लेकिन इन दिनों खुद स्वामी रामदेव पर विदेशी जूते का इस्तेमाल का आरोप लग रहा है।

Swami Ramdev

7 फरवरी को बाबा रामदेव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वो भगवा कपड़े पहने हुए गंगा नदी के किनारे बैठे हैं। फोटो के कैप्शन में भी लिखा है मां गंगा के तट पर। ध्यान देने वाली बात ये है कि फोटो में बाबा रामदेव के पैरों में खड़ाऊं नहीं बल्कि जूते दिख रहे हैं। लेकिन कुछ ही देर बाद बाबा ने ये फोटो हटा दी और एक दूसरी फोटो पोस्ट कर दी।

Swami Ramdev

नई फोटो में अंतर कुछ नहीं था, इसमें भी बाबा रामदेव ही थे और गंगा किनारे ही बैठे थे। सिर्फ तस्वीर से जूते वाले हिस्से को क्रॉप कर दिया गया। कहा जा रहा है कि बाबा ने वुडलैंड का जूता पहन रखा था, जो एक विदेशी कंपनी है, इसीलिए इसे क्रॉप कर दिया। लेकिन क्रॉप करके डाली गई फोटो में भी बाबा ने एक गलती कर दी।

Swami Ramdev

बेशक स्वामी रामदेव के अकाउंट से फोटो को क्रॉप कर दिया गया लेकिन अभी भी बाबा के दूसरे पैर में जूता रहा था। फिर क्या था.. लोगों ने सोशल मीडिया पर रामदेव को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि काफी देर बाद दूसरी तस्वीर को भी रामदेव के इंस्टाग्राम से हटा दिया गया।

Swami Ramdev

मौका मिला तो लोगों ने इतिहास भी खंगाला शुरू कर दिया। अक्टूबर 2016 में बाबा रामदेव ने चाइनीज वस्तुओं के खिलाफ एक ट्वीट किया था। ये ट्वीट आईफोन से किया गया था, जो उनके ट्वीट पर अंकित है। अब बता दें कि आईफोन की डिजाइनिंग अमरीका के कैलिफोर्निया में होती है जबकि इसकी असेंबलिंग खुद चाइना में ही होती है।