16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठानकोट हमला- एसपी सलविंदर सिंह का होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अगले सप्ताह सलविंदर सिंह का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा। पिछले चार दिन से एनआईए उनसे पूछताछ कर रही है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jan 15, 2016

SP Salwinder Singh

SP Salwinder Singh

नई दिल्ली। पठानकोट हमले में शक के घेरे में आए गुरदासपुर के तत्कालीन एसपी सलविंदर सिंह का लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अगले सप्ताह सलविंदर सिंह का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा। पिछले चार दिन से एनआईए उनसे पूछताछ कर रही है।

एनआईए ने एसपी सलविंदर के दोस्त, उनके कुक और पंज पीर दरगाह के खादीम से भी पूछताछ की है, सलविंदर ने दावा किया था कि पठानकोट हमले में शामिल आतंकवादियों की ओर से अगवा किए जाने से पहले वह दरगाह गए थे। कहा जा रहा है कि वह बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जांच एजेंसी के अधिकारियों को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले और दीनानगर के पुलिस स्टेशन समेत दूसरी जगहों पर हुए हमलों में काफी समानताएं मिली हैं। पिछले साल 27 जुलाई को भारी हथियारों से लैस सेना की वर्दी पहने आतंकियों ने दीनानगर में एक चलती बस पर गोलियां बरसाईं थीं। आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर भी धावा बोला था। इस हमले में एक एसपी समेत 8 लोगों की मौत हुई थी।

इस केस की जांच पंजाब पुलिस कर रही है। राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इसकी जांच एनआईए की टीम को देने से मना कर दिया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि एसपी सलविंदर सिंह, उनके कुक मदन गोपाल और पंज पीर दरगाह के केयरटेकर से भी पूछताछ जारी है। इन सभी के बयानों में सच्चाई का पता लगाने के लिए तीनों का इनका आमना-सामना भी कराया जा सकता है।

पंज पीर दरगाह बामियाल गांव से कुछ ही दूर पर है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरबेस पर हमला करने से पहले आतंकियों ने इसी गांव से भारत में घुसपैठ की थी। पठानकोट एयरबेस पर 1-2 जनवरी की रात छह आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।

ये भी पढ़ें

image