26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Namo9 contest: देश की जनता ने की अपार वोटिंग, बस कुछ मिनट बाकी

पत्रिका ने शुरू किया कांटेस्ट 1 लाख से ज्यादा लोग ले चुके है हि्स्सा लाखों के इनाम जीतने का मौका

2 min read
Google source verification
namo 9

नई दिल्ली: पूरे देश में 30 मई के लिए जबरदस्त उत्साह है। दरअसल 30 मई ही वो तारीख है, जब नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश की बागडोर अपने हाथ में लेंगे। इसी के साथ मोदी के मंत्रियों के नाम का खुलासा भी होगा। हर कोई जानना चाहता है कि मोदी अपने मंत्रिमंडल में किसे जगह देंगे। ये सब ध्यान में रखते हुए पत्रिका अपने पाठकों के लिए एक शानदार कॉन्टेस्ट लेकर आया है। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा ले चुके हैं। इसमें पाठकों को सिर्फ ये बताना है कि वो किस सांसद को मोदी मंत्रिमंडल में देखना चाहते हैं। केवल इतना करने पर लकी विनर्स को कई सारे इनाम मिल सकते हैं।

Namo9 Contest: निर्मला, नड्डा, स्मृति समेत इन नेताओं को मिल रहे बम्पर वोट, आपके पास भी अपने मनपसंद मंत्री चुनने का मौका

टीवी, एसी, फ्रिज समेत मिलेंगे लाखों के इनाम-

जैसा कि इस कॉटेस्ट की टैगलाइन है धूम मचा दें लकी ड्रॉ विनर, तो इस कॉटेस्ट में भाग लेने वालों को लकी ड्रा के माध्यम से एसी, रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप्स, मोबाइल फोन, डिनरसेट, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन और ट्रैवल पैकेज के अलावा स्कूटी, मोटरसाइकिल जैसे लाखों रुपए के इनाम जीतने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगिता कैसे खेलें ?

+ ( प्लस आइकॉन ) क्लिक करके अपने मंत्रालय को चुनें सर्च कर अपने पसंदीदा मंत्री चुनें मंत्री पद के लिए अपने सांसद को चुनें सभी मंत्रालयों के लिए मंत्री चुनने के बाद सबमिट बटन क्लिक करें

नियम एवं शर्तें:

1. पत्रिका के Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट में राजस्थान पत्रिका व patrika.com के सभी पाठक भाग ले सकते हैं।

2. इस कॉन्टेस्ट में आप ऑनलाइन या व्हाट्सएप के जरिए भी हिस्सा ले सकते हैं।

3. इनामों की घोषणा लक्की ड्रा के माध्यम से की जाएगी।

4. पत्रिका का यह कॉन्टेस्ट 29 मई , 2019 तक चलेगा।

5. विजेताओं के नामों की घोषणा लक्की ड्रा के जरिए 4 जून 2019 को की जाएगी।

6. Online Contest में शामिल होने के लिए Patrika app डाउनलोड करें या flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

7. Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट के नियम एवं शर्तों में किसी प्रकार के परिवर्तन या संशोधन संबधी समस्त अधिकार पत्रिका प्रबंधन के पास रहेंगे।