scriptपत्रिका का महाअभियान : आप भी बन सकते हैं बदलाव के नायक, समझें कैसे ‘स्वच्छ करें राजनीति’ | Patrika new campaign change maker for clean politics | Patrika News

पत्रिका का महाअभियान : आप भी बन सकते हैं बदलाव के नायक, समझें कैसे ‘स्वच्छ करें राजनीति’

locationनई दिल्लीPublished: Apr 04, 2018 07:58:33 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह महाअभियान राजनीति में गेमचेंजर साबित होगा ।

patrika campaign
नई दिल्ली : सदैव जनता के सरोकार की बात करने वाला पत्रिका समूह एक बार फिर से नया अभियान लेकर आया है। बुधवार को शुरू हुए इस महाअभियान का नाम है ‘स्वच्छ करें राजनीति’। इस अभियान के जरिए पत्रिका उन लोगों के लिए बड़ा मंच उपलब्ध करा रहा है जो राजनीति में स्वच्छता और साफ-सुधरी छवि के लोगों को तरजीह देते हैं। उनके हिमायती होते हैं। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह महाअभियान राजनीति में गेमचेंजर साबित होगा। गंदी हो चुकी राजनीति के क्षेत्र में परिस्थितियों को मोड़ देने का जज्बा रखने वाले चेंज मेकर्स की खोज इस महाअभियान में महत्तवपूर्ण होगी।
क्यों जरूरी हैं पत्रिका का ये महाभियान ?
लोकतंत्र में राजनीतिक प्रकिया के द्वारा शासित होने के बावजूद राजनीति में गंदगी की सफाई के अपेक्षित सामाजिक प्रयास नहीं हुए। अच्छे लोगों को प्रेरित कर सियासत से दूरी घटाने और इसका स्तर सुधारने की सामाजिक कोशिश नहीं हुई। राजनीतिक दल धर्म, जाति, धनबल, भुजबल और वंशवाद के नाम पर प्रत्याशी चुनते हैं। जेल में बैठे कुख्यात अपराधी संसद और विधानसभाओं में पहुंच जाते हैं। बड़े व्यापारिक घराने कानूनों में मनमाफिक परिवर्तन करवाते हैं। आम लोगों की जरूरतें, समस्याएं और आकांक्षाएं चुनाव के तुरंत बाद भुला दी जाती है। जब हमारे जनप्रतिनिधि हमारी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं तो फिर हम मायूस हो जाते हैं। उन्हें कोसते हैं। हममें से बहुत से लोग अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से और अच्छे कार्य कर रहे हैं पर राजनीति को हम अछूत मानते हैं। कभी-कभी राजनीति में गंदगी देखने के बाद हम खुद को सियासत से दूर कर लेते हैं। यह भी मानते हैं कि राजनीति में लगने वाला धन, जनाधार और साधन कहां से लाएंगे। अगर सभी अच्छे लोग हार मानकर राजनीति से दूर हो गए तो यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा साबित हो जाएगा। अगर आज राजनीति दूषित हुई है तो इसके लिए आप और हम जिम्मेदार हैं। क्योंकि हमने ही उन्हें चुनकर संसद और विधानसभा में भेजा है। लेकिन अब समय आ गया है कि हमें राजनीति को केवल कोसने, मायूस होने की बजाए, इसके शुद्धीकरण का काम किया जाए। हममें से कई हजार लोग ऐसे हैं जो अपनी क्षमता, साहस और चरित्र में मौजूदा जनप्रतिनिधियों से कई गुना अच्छा हैं। ऐसे सभी लोगों को अब किनारे बैठ तमाशबीन बने रहने की बजाए स्वयं राजनीति के तालाब में उतरना होगा। हम राजनीति के तालाब में उतरेंगे, तो यह गंदा तालाब साफ हो पाएगा और फिर हम कह सकेंगे कि राजनीति अच्छी है।
कैसे बनेंगे आप बदलाव के नायक ?
पत्रिका का यह अभियान जन सरोकार की पत्रकारिता का एक नया संस्करण, नया अध्याय है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम हर विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं, हस्तियों बदलाव की तड़प रखने वाले लोगों को चेंजमेकर के तौर पर जुड़ने, नामांकन दाखिल करने के लिए प्रेरित करें। हर क्षेत्र की बुलंद शख्सियतें बदलाव के नायक के तौर पर प्रतिष्ठित हों, व उनके दायरे को और विस्तार देने में हम सहयोग करें। समाज का हर वर्ग इन चेंजमेकर्स के बारे में जाने और सराहे, इसके लिए हम एक कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आप के लिए पत्रिका ने एक आसान सी प्रक्रिया तैयार की है। इसमें पत्रिका ऐप के माध्यम से इस अभियान में सहयोग करने की इच्छा रखने वाले और सक्रिय राजनीति में आने की हिम्मत दिखाने वाले चेंजमेकर एक मंच पर जुट सकते हैं। वॉलेंटियर के तौर पर भी जुड़कर भी आप इस अभियान में सक्रिय तौर पर शामिल हो सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से हर क्षेत्र के बदलाव के नायकों को सामने लाया जाएगा। महाभियान से जुड़ने की प्रक्रिया के लिए आप हमारे द्वारा बनाई गई वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं। तो देर किस बात कि है पत्रिका ऐप को डाउनलोड कीजिए और बनिए बदलाव के नायक। आप हमारे वेब लिंक पर जाकर भी इस महाअभियान से जुड़ सकते हैं। हमार लिंक है https://changemakers.patrika.com/
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो