28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News: कोरोना के इलाज में कारगर 2डीजी दवा के दाम 990 रुपए तय, अगले माह से बाजार में भी मिलेगी

Patrika Positive News: फिलहाल सरकारी अस्पतालों में ही मिल रही है 2डीजी दवा।- कोरोना के मॉडरेट व गंभीर मरीजों के लिए कारगर है दवा ।

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika Positive News: कोरोना के इलाज में कारगर 2डीजी दवा के दाम 990 रुपए तय, अगले माह से बाजार में भी मिलेगी

Patrika Positive News: कोरोना के इलाज में कारगर 2डीजी दवा के दाम 990 रुपए तय, अगले माह से बाजार में भी मिलेगी

patrika positive news रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की कोरोना दवा 2 डियोक्सी-डी-ग्लूकोज (2डीजी) की कीमत तय हो गई है। लोगों को यह प्रति पैकेट 990 रुपए में मिलेगी, जबकि केंद्र और

राज्य सरकारों के लिए दाम इससे कम होंगे। इसे मॉडरेट व गंभीर मरीजों को दिया जा सकता है।

डीआरडीओ ने यह ओरल एंटी कोविड दवा फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज के साथ मिलकर बनाई है। फिलहाल यह एम्स, एएफएमएस व डीआरडीओ के अस्पतालों में उपलब्ध होगी। अगले माह से बाजार में मिलेगी।

कोरोना वायरस को निष्क्रिय करेगी-
दवा डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एप्लाइड साइंस के वैज्ञानिकों ने खोजी है। यह ग्लूकोज के रूप में है, कोरोना वायरस की ऊर्जा खत्म कर उसे निष्क्रिय करती है। 2-डीजी एक जेनेरिक मॉलीक्यूल है और ग्लुकोज से मिलता जुलता है, इसलिए इसका उत्पादन आसान होगा और देश में बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराई जा सकती है। हैदराबाद में सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की मदद से किए गए परीक्षण में इसे प्रभावी पाया गया।