
नई दिल्ली। पत्रिका फ्लैशबैग Namo9 कॉन्टेस्ट को लेकर प्रतिभागियों में भारी उत्साह है। गेम ऑनलाइन होने के बाद से ही जमकर यूजर्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं। अब तक हजारों की तादाद में प्रविष्टियां मिल चुकी हैं और यह बढ़ती ही जा रही हैं। अपने मनपसंद मंत्री चुनना और इसके लिए इनाम भी मिलना, इस गेम की सबसे बड़ी खासियत है। यूजर्स अपनी पसंद के मंत्री चुन रहे हैं। वैसे तो आज इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने का अंतिम दिन था, लेकिन जनता के बढ़ते उत्साह को देखते हुए अब इसे कल यानी गुरुवार शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। तो देर ना करें और जल्द से जल्द अपनी प्रवृष्टि दर्ज कराएं। पत्रिका एप के जरिये आप सिर्फ तीन स्टेप में इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं।
अब तक मिलीं प्रविष्टियों के लिहाज से देखें तो गृह मंत्री की दौड़ में राजनाथ सिंह सबसे आगे चल रहे हैं। राजनाथ सिंह अभी तक सर्वाधिक वोट मिले हैं, जबकि दूसरे पायदान पर अमित शाह, तीसरे पर नरेंद्र मोदी और चौथे पर ए नारायणस्वामी मौजूद हैं।
रक्षा मंत्री के रूप में यूजर्स की पहली पसंद निर्मला सीतारमण बनी हुई हैं। दूसरे पर राजनाथ सिंह और तीसरे पर अमित शाह का नाम है। इसके बाद दूरसंचार मंत्री के रूप में रविशंकर प्रसाद का नाम पहले नंबर पर है, तो स्मृति ईरानी दूसरे और तीसरे पायदान पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद हैं।
अभी तक के रुझानों को देखकर लगता है कि यूजर्स को पीएम मोदी के पुराने मंत्री ही भा रहे हैं, शायद तभी रेलवे मंत्री के लिए अब आई प्रविष्टियों में पीयूष गोयल को पहले नंबर पर पहुंचाया है। जबकि दूसरे पायदान पर नितिन गडकरी का नाम है।
यूजर्स ने विदेश मंत्री के रूप में हालांकि अपनी पसंद बदली है और सर्वाधिक वोटों के साथ स्मृति ईरानी को पहले स्थान पर पहुंचाया है। दूसरे स्थान पर निर्मला सीतारमण और तीसरे स्थान पर अमित शाह हैं। मानव संसाधन मंत्रालय को लेकर लोगों की पसंद प्रकाश जावड़ेकर हैं।
अब तक फ्लैशबैग Namo9 कॉन्टेस्ट में हजारों लोग शामिल होकर पीएम मोदी के नौ रत्न चुनने की प्रक्रिया वाली प्रतियोगिता में सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं। अब आपकी बारी है कि आप अपनी पसंद के किन नेताओं को चुनते हैं। इस गेम के विजेताओं के लिए ढेरों इनाम भी हैं।
तो बनाएं प्रधानमंत्री के लिए अपनी पसंद का मंत्रिमंडल और जीतें आकर्षक इनाम। इसके लिए आपको पत्रिका ऐप डाउनलोड करना है और नीचे बताए गए तरीके से फॉलो करना है-
प्रतियोगिता कैसे खेले?
नियम एवं शर्तें:
1. पत्रिका के Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट में राजस्थान पत्रिका व patrika.com के सभी पाठक भाग ले सकते हैं।
2. इस कॉन्टेस्ट में आप ऑनलाइन या व्हाट्सएप के जरिए भी हिस्सा ले सकते हैं।
3. इनामों की घोषणा लक्की ड्रा के माध्यम से की जाएगी।
4. पत्रिका का यह कॉन्टेस्ट 29 मई , 2019 तक चलेगा।
5. विजेताओं के नामों की घोषणा लक्की ड्रा के जरिए 4 जून 2019 को की जाएगी।
6. Online Contest में शामिल होने के लिए Patrika app डाउनलोड करें या flashbag.patrika.com पर विजिट करें।
7. Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट के नियम एवं शर्तों में किसी प्रकार के परिवर्तन या संशोधन संबधी समस्त अधिकार पत्रिका प्रबंधन के पास रहेंगे।
Updated on:
29 May 2019 02:01 pm
Published on:
26 May 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
