
तेज प्रताप तलाक: सोशल मीडिया पर लोग ले रहे हैं मजे, कोई पीएम मोदी तो कोई डिग्री को बता रहा है वजह
नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं। उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने का मन बना लिया है। तेज प्रताप ने इसके लिए सिविल कोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिस पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी। वहीं, दूसरी तरफ तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी टूटने की कई वजह सामने आ रही है। 6 महीने पहले हुई शादी के टूटने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की मजेदार वजह बताई जा रही है।
कुछ इस तरह हो रही है सोशल मीडिया पर बातें
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप और ऐश्वर्या की तलाक की ख़बरें काफी वायरल हो चुकी हैं। कई लोग इस मामले में व्यंग्य करते हुए लिख रहे हैं कि इसके पीछे प्रधानमंत्री मोदी का हाथ है, तो कईयों ने इसे तेज की पढ़ाई और डिग्री तक से जोड़ दिया है, तो वहीं कोई उन्हें अवतार बता कर मजाक बना रहा है। एक यूजर ने तेज प्रताप और ऐश्वर्या की साइकिल वाली फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'साइकिल की सवारी करना खतरनाक है, ये बात राहुल गांधी अच्छे से जानते हैं, अब तेज प्रताप को समझ में गया।'
वहीं, एक यूजर ने दोनों के तलक को विंडो के वर्जन से जोड़ कर लिखा, तेज प्रताप में विंडो 10 हैं और ऐश्वर्या में विंडो 98, इसलिए हुआ तलाक। एक यूजर ने लिखा कि तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या को ऐश्वर्या राय समझ कर शादी ली थी। वहीं कई लोग शादी टूटने पर राहुल गांधी को भी लेकर ट्वीट कर रहे हैं।
एक यूजर ने तो तेज प्रताप यादव को अवतार बताया है और कहा अब तो यही होगा। एक यूजर ने लिखा, एमबीए पत्नी कहती होगी कि कुछ पढ़ लो, जिससे तेज प्रताप नाराज हो गए और तलाक की अर्जी डाल दी।
6 महीने पहले हुई थी शादी
गौरतलब है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी लगभग 6 महीने पहले हुई थी। लेकिन 6 महीने के अंदर की लालू के बड़े बेटे ने तलाक की अर्जी डाल दी है। तेज प्रताप यादव 13 (1) (1a) हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने तेजप्रताप यादव की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली गई है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 नवम्बर की तारीख तय की गई है, इसी दिन अर्जी पर सुनवाई होगी।
राधा की तलाश में तोड़ रहे हैं शादी
तेज प्रताप ने तलाक लेने के पीछे की वजह राधा की तलाश बताया है। दरअसल, तलाक की अर्जी दायर करने के बाद कोर्ट से बाहर निकले तेज प्रताप ने पत्नी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे कृष्ण हैं और राधा की तलाश में भटक रहे हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पत्नी राधा नहीं हैं। इसलिए वे अब उनसे अलग होना चाहते हैं। बता दें कि तेज पहले भी खुद को कृष्ण का अवतार बता चुके हैं और अक्सर वृंदावन जाते रहते हैं।
संन्यासी ने दी तलाक की सलाह?
ऐसी खबरें हैं कि तेज प्रताप को ऐश्वर्या से तलाक लेने की सलाह वृंदावन में मिली है। कुछ दिन पहले तेज वृदांवन गए थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वृंदावन में तेज की मुलाकात एक बाबा से हुई है। तेज प्रताप ने उनसे जब परिवार में लगातार आ रही मुश्किलों के बारे में बताया तो उस बाबा ने ही उन्हें ऐश्वर्या से तलाक लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पत्नी का जीवन में आगमन उनके लिए फलदायी नहीं है। इस वाक्ये के बाद घर लौटे तेज प्रताप ने दो ही दिन बाद पटना की अदालत में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी।
Published on:
03 Nov 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
