21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-एनसीआर में जमकर फोड़े गए पटाखे, एनजीटी के आदेशों की उड़ाईं धज्जियां

दिल्ली-एनसीआर में एनजीटी ने लगाया था पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध। दिवाली पूजा के बाद जगह-जगह लोग पटाखे फोड़ते ( burst firecrackers ) नजर आए। वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए उठाया कदम साबित हुआ नाकाफी।

2 min read
Google source verification
People burst firecrackers in Delhi-NCR and violates NGT ban on Diwali 2020

People burst firecrackers in Delhi-NCR and violates NGT ban on Diwali 2020

नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े ( burst firecrackers ) गए। शनिवार रात को दिवाली की पूजा के बाद पटाखों को पूर्ण पाबंदी के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोगों को जगह-जगह पटाखे फोड़ते देखा गया।

आतिशबाजी जैसा मजा पाने के लिए हैं कई तरीके, बिना पटाखों के कैसे मनाएं खुशियों भरी दिवाली

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के साथ ही वायु प्रदूषण से जूझती राजधानी के हालात को लेकर एनजीटी द्वारा 30 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था। बावजूद इसके शनिवार रात राष्ट्रीय राजधानी के तमाम इलाकों समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव में लोगों को पटाखे फोड़ते देखा गया।

दिल्ली में शनिवार को पाबंदी के बावजूद पटाखे बेचने के जुर्म में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया और अब तक 55 लोगों के खिलाफ मामलाे दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजधानी के तमाम हिस्सों से कुल 3,408 किलोग्राम पटाखे भी जब्त किए गए।

दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ अनिल मित्तल के मुताबिक पटाखे बेचते 10 लोग जबकि जलाते हुए 21 लोग गिरफ्तार किए गए। इस सिलसिले में 32 मामले दर्ज किए गए हैं।

दिवाली के दौरान आपके वाहनों पर मंडरा रहा है खतरा, इस तरह आसानी से करें अपनी कार-बाइक की सुरक्षा

नोएडा में शाम से ही लोगों द्वारा पटाखे जलाए गए और देर रात तक जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से लोगों के मन में डर तो जरूर दिखा, लेकिन चोरी-छिपे पटाखे भी खूब बिके। जहां पटाखों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस लगातार गश्त करती दिखी और दुकानदारों से पूछताछ भी की, तमाम ऐसे दुकानदार भी थे, जिन्होंने पटाखे बेचे।

शनिवार को नोएडा कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस और कोतवाली फेज-2 पुलिस द्वारा अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जबकि कोतवाली सूरजपुर नॉलेज पार्क पुलिस ने भी इस सिलसिले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

पटाखे फोड़ने से वायु प्रदूषण में इजाफे के साथ ही आतिशबाजी का साफ असर दिखा और धुंध ना केवल दिखाई देने लगी बल्कि महसूस भी की गई। लोगों ने सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की भी शिकायत की। नतीजतन दीपावली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स भी अपेक्षाकृत खतरनाक स्तर पर बढ़ा हुआ नजर आया।