
नई दिल्ली। हैदराबाद की डॉक्टर दिशा को 10 दिन के अंदर ही इंसाफ मिल गया है। शुक्रवार तड़के तेलंगाना पुलिस ने दिशा गैंगरेप और हत्या के चार आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया। ये चारों आरोपी एनकाउंटर में उसी जगह मारे गए हैं, जहां उन्होंने महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उसे जला दिया था।
एनकाउंटर वाली जगह लोगों ने पुलिस पर की फूलों की बारिश
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हैदराबाद में जश्न मनना शुरू हो गया है। एनकाउंटर की खबर आने के बाद लोगों की भीड़ उस जगह जुटने लगी, जहां चारों आरोपियों को मार गिराया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसवालों पर फूलों की बारिश की और इतना ही नहीं लोग 'पुलिस जिंदाबाद' के नारे भी लगा रहे हैं। लोगों की भीड़ 'एसपी जिंदाबाद' और 'तेलंगाना पुलिस जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं।
स्कूल बस में बच्चियों ने की नारेबाजी
एनकाउंटर की खबर जहां, जिसने सुनी उसने वहीं इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया। एक स्कूल बस में मौजूद बच्चियों ने भी पुलिस के समर्थन में नारेबाजी की। ये वीडियो हैदराबाद का ही है, जहां एक स्कूल बस में जोरशोर से नारेबाजी हो रही थी।
Updated on:
06 Dec 2019 10:26 am
Published on:
06 Dec 2019 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
