21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi NCR के लोगों को नहीं मिली प्रदूषण से राहत, एक्यूआई बहुत खराब

दिल्ली एनसीआर की हवा आज भी बहुत खराब। कई इलाकों में आज भी धुंध का दिखा असर।

less than 1 minute read
Google source verification
aqi

दिल्ली एनसीआर की हवा आज भी बहुत खराब।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद वायू प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ। शनिवार को लोगों ने दिल्ली एनसीआर में खूब पटाखे जलाए। इसका सीधा असर यह रहा कि आज भी दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की छाई हुई है। ग्रेटर कैलाश, आईटीओ, आनंद विहार और गोविंद पुरी में प्रदूषण का स्तर आज भी बहुत खराब है। वायू गुणवत्ता में गिरावट से लोगों की परेशानी पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। हालांकि, रविवार की सुबह हवा चलने कुछ राहत मिली है।

मौसम विज्ञानी डॉ वीके सोनी ने कहा था कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में है। 14 नवंबर को वायु प्रदूषण और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। प्रकाश पर्व दीपावली की वजह से बड़े पैमाने पर अतिरिक्त और जहरीली गैस का उत्सर्जन हो सकता है। इससे वायू गुणवत्ता सूचकांक और बदतर हो जाएगा। इसलिए लोगों इस बात का ध्यान रखें कि कम से कम अपने स्तर पर प्रदूषण को बढ़ावा न दें।