
दिल्ली एनसीआर की हवा आज भी बहुत खराब।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद वायू प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ। शनिवार को लोगों ने दिल्ली एनसीआर में खूब पटाखे जलाए। इसका सीधा असर यह रहा कि आज भी दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की छाई हुई है। ग्रेटर कैलाश, आईटीओ, आनंद विहार और गोविंद पुरी में प्रदूषण का स्तर आज भी बहुत खराब है। वायू गुणवत्ता में गिरावट से लोगों की परेशानी पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। हालांकि, रविवार की सुबह हवा चलने कुछ राहत मिली है।
मौसम विज्ञानी डॉ वीके सोनी ने कहा था कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में है। 14 नवंबर को वायु प्रदूषण और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। प्रकाश पर्व दीपावली की वजह से बड़े पैमाने पर अतिरिक्त और जहरीली गैस का उत्सर्जन हो सकता है। इससे वायू गुणवत्ता सूचकांक और बदतर हो जाएगा। इसलिए लोगों इस बात का ध्यान रखें कि कम से कम अपने स्तर पर प्रदूषण को बढ़ावा न दें।
Updated on:
15 Nov 2020 07:33 am
Published on:
15 Nov 2020 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
