
फाइजर ने डीसीजीआई से मांगी अनुमति।
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर तत्काल राहत देने वाली बात यह है कि दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने कोविद-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक ( DCGI ) के समक्ष आवेदन किया है। फाइजर ने कोविड-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी मिलने के बाद 4 दिसंबर को यह अनुरोध किया है। जानकारी के मुताबिक डीसीजीआई दफ्तर में दायर किए गए अपने आवेदन में कंपनी ने देश में टीके के आयात एवं वितरण के संबंध में मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया है।
ब्रिटेन और बहरीन में मिल चुकी है अनुमति
इसके अलावा, दवा एवं क्लीनिकल परीक्षण नियम 2019 के विशेष प्रावधानों के तहत भारत की आबादी पर क्लीनिकल परीक्षण की छूट दिए जाने का भी अनुरोध किया है। बता दें कि ब्रिटेन ने बुधवार को फाइजर के कोविड-19 टीके को आपातकालीन उपयोग के लिए अस्थायी मंजूरी प्रदान की थी। ब्रिटेन के बाद बहरीन शुक्रवार को दुनिया का दूसरा देश बन गया है जिसने दवा निर्माता कंपनी फाइजर और उसके जर्मन सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी दी है।
Updated on:
06 Dec 2020 07:46 am
Published on:
06 Dec 2020 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
