भड़काऊ नारेबाजी मामले में फरार पिंकी चौधरी की हथियारों के साथ फोटो वायरल, दिल्ली पुलिस कर रही तलाश
नई दिल्लीPublished: Aug 13, 2021 09:02:03 am
जनवरी 2014 में आम आदमी पार्टी के कौशाम्बी स्थित पार्टी दफ्तर पर हमले के आरोप में भी पिंकी चौधरी तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया था।
नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर विवादित नारे लगाने तथा भड़काऊ भाषण देने के आरोपी पिंकी चौधरी की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस वीडियो में वह अत्याधुनिक हथियारों के साथ बैठा दिखाई दे रहा है। फोटो वायरल होने के साथ ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर #ArrestPinkyChaudhary ट्रेंड हो रहा है। भड़काऊ नारेबाजी और भाषण देने के बाद से उसकी तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस पिंकी चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।