
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी ने कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ वर्मा की बेटी यामिनी के साथ सात फेरे लिए। ये शादी राजधानी के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित हुई।

ये शादी कई मायनों में खास रही। सबसे पहले तो इस शादी में न तो दहेज लिया गया और न ही दहेज दिया गया। साथ ही किसी को भी शादी का कार्ड नहीं दिया गया था, बल्कि शादी का न्यौता डिजिटल तरीके से ईमेल के जरिए भेजा गया था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस शादी में पहुंचे। हालांकि उनका पहुंचना कोई हैरानी वाली बात नहीं है, क्योंकी बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन में है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शादी में पहुंचे।

सुशील मोदी के बेटे की शादी में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पहुंचकर जरूर हैरान किया, क्योंकी चुनावी मैदान में पिछले दिनों दोनों एक-दूसरे के निशाने पर थे।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शादी में शरीक हुए। इस तस्वीर में सुशील मोदी, नीतीश कुमार और रविशंकर प्रसाद

बीजेपी के बड़े प्रवक्ता शहनवाज हुसैन भी शादी में शरीक हुए। लालू यादव, शहनवाज हुसैन

शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार, राधामोहन सिंह व रामविलास पासवान समेत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, झारखंड के सीएम रघुवर दास, राजद प्रमुख लालू प्रसाद समेत कई दलों के नेता शामिल हुए।

जय माला की लिए आती हुईं उत्कर्ष मोदी की पत्नी यामिनी

सहेलियों के साथ जयमाल के लिए जाती दुल्हन यामिनी।

शादी के सात फेरे लेते उत्कर्ष और यामिनी