17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यामिनी के संग शादी के बंधन में बंधे सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष, नीतीश-लालू समेत पहुंचे ये नेता

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी धूमधाम से यामिनी के साथ रविवार को कोलकाता में हुई।

3 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Dec 04, 2017

sushil modi son Wedding

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी ने कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ वर्मा की बेटी यामिनी के साथ सात फेरे लिए। ये शादी राजधानी के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित हुई।

sushil modi son Wedding

ये शादी कई मायनों में खास रही। सबसे पहले तो इस शादी में न तो दहेज लिया गया और न ही दहेज दिया गया। साथ ही किसी को भी शादी का कार्ड नहीं दिया गया था, बल्कि शादी का न्यौता डिजिटल तरीके से ईमेल के जरिए भेजा गया था।

sushil modi son Wedding

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस शादी में पहुंचे। हालांकि उनका पहुंचना कोई हैरानी वाली बात नहीं है, क्योंकी बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन में है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शादी में पहुंचे।

sushil modi son Wedding

सुशील मोदी के बेटे की शादी में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पहुंचकर जरूर हैरान किया, क्योंकी चुनावी मैदान में पिछले दिनों दोनों एक-दूसरे के निशाने पर थे।

sushil modi son Wedding

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शादी में शरीक हुए। इस तस्वीर में सुशील मोदी, नीतीश कुमार और रविशंकर प्रसाद

sushil modi son Wedding

बीजेपी के बड़े प्रवक्ता शहनवाज हुसैन भी शादी में शरीक हुए। लालू यादव, शहनवाज हुसैन

sushil modi son Wedding

शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार, राधामोहन सिंह व रामविलास पासवान समेत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, झारखंड के सीएम रघुवर दास, राजद प्रमुख लालू प्रसाद समेत कई दलों के नेता शामिल हुए।

sushil modi son Wedding

जय माला की लिए आती हुईं उत्कर्ष मोदी की पत्नी यामिनी

sushil modi son Wedding

सहेलियों के साथ जयमाल के लिए जाती दुल्हन यामिनी।

sushil modi son Wedding

शादी के सात फेरे लेते उत्कर्ष और यामिनी