
अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों के मौसम ने करवट बदली है। उत्तर भारत के कई इलाकों से बर्फबारी की जानकारी मिल रही है।

ये तस्वीर पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला की है। यहां कल ताजा बर्फबारी देखने को मिली। इससे पहले मंगलवार को ही मैदानी इलाकों में जमकर बारिश भी हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीर पंजाल के साथ-साथ सोनमर्ग, जोजिला दर्रा, अमरनाथ गुफा, गुलमर्ग में अफारवत, मुगल रोड और ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी का असर हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भी देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक इस कारण मनाली में पर्यटकों का मार्ग अवरूद्ध किया गया है।

ताजा बर्फबारी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने लाहौल और स्पीति जिले के चंद्रताल क्षेत्र में कैम्पिंग साइट को बंद कर दिया।

मौसम विभाग ने वहां के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल में अागामी 24 घंटों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।