कांग्रेस में कलह की वजह बने पीरजादा, जानिए बंगाल में क्यों सभी दल उनसे मिलाना चाहते हैं हाथ
नई दिल्लीPublished: Mar 03, 2021 09:21:08 am
Highlights.
- पीरजादा अब्बास सिद्दीकी हुगली जिले में स्थित फुरफुरा शरीफ दरगाह के मौलाना हैं
- पश्चिम बंगाल में 31 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं, जिन पर इस दरगाह का गहरा प्रभाव है
- माना जाता है कि ममता को मौलाना ने बनवाया था सीएम, इस बार उनकी दोस्ती कांग्रेस से है
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी दल और गठबंधन एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साध रहे हैं। मगर कांगे्रेस में स्थिति दूसरी है। यहां आपस में ही तकरार हो रही है। पार्टी नेताओं के खिलाफ ही सख्त बयानबाजी की जा रही है। अमूमन यह तकरार अलग-अलग मुद्दे पर होती रही है। इस बार मुद्दा एक मौलाना है, जिसे लेकर पार्टी के जी-23 में वाला गुट पार्टी हाइकमान पर जुबानी तीर छोड़ रहा है।