
PM Modi announces Rs 1,000 crore relief package for Gujarat affected by cyclone Tauktae
गांधीनगर। चक्रवात तौकते का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। इस चक्रवाती तूफान की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। ऐसे में कई इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात तौकते की वजह से प्रभावित गुजरात राज्य का हवाई दौरा किया और मंगलवार को राज्य में आए चक्रवाती तूफान तौकते से बुरी तरह प्रभावित गुजरात को तत्काल 1,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की।
पीएम मोदी बुधवार को इस भीषण चक्रवाती तूफान से हुई तबाही के बाद प्रभावित तीन जिलों भावनगर, अमरेली, गिर-सोमनाथ और केंद्र शासित प्रदेश दीव में स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने गृह गुजरात में थे। पीएम मोदी ने इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ भावनगर, अमरेली, गिर-सोमनाथ और केंद्र शासित प्रदेश दीव के प्रभावित जिलों का हावाई दौरा किया और हालात का जायजा लिया।
सीएम विजय रुपाणी के साथ की समीक्षा
भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर में बैठकर दो घंटे के सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की इमारत में गुजरात के सीएम और राज्य प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। तौकते से हुई तबाही पर प्राथमिक आकलन के संबंध में पीएम को एक प्रस्तुति दी गई। नुकसान के आकलन, बहाली और राहत कार्य के बारे में भी विवरण पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद पीएम ने वित्तीय सहायता की घोषणा की। गुजरात में तत्काल राहत गतिविधियों के लिए 1,000 करोड़ रुपये दिये। नुकसान की सीमा का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार राज्य का दौरा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम तैनात करेगी।
पीएम ने गुजरात के सीएम से कहा कि केंद्र ने राज्य के प्रभावित इलाकों में बुनियादी ढांचे की बहाली और पुर्ननिर्माण के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पीएम ने रुपये की अनुग्रह सहायता की भी घोषणा की। तौकते के कारण मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपये देने की घोषणा की। यह सहायता पूरे भारत में तौकते से प्रभावित सभी लोगों को दी जाएगी।
गुजरात के तीन जिले सबसे अधिक प्रभावित
अहमदाबाद हवाईअड्डे पर बैठक के दौरान पीएम ने गुजरात में कोविड-19 स्थिति का भी जायजा लिया। चक्रवाती तूफान तौकते ने मंगलवार को गिर-सोमनाथ, अमरेली, भावनगर जिलों से होते हुए करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ गुजरा। इन तीन जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, इसके बाद मंगलवार को अहमदाबाद के पास से गुजरने के साथ ही तीव्रता धीरे-धीरे कम होती गई।
तूफान से राज्य में भारी नुकसान हुआ है और एक अनुमान के मुताबिक, गुजरात को कुल करीब तीन हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान 1,400 करोड़ रुपये बिजली नेटवर्क को और लगभग 1,200 करोड़ रुपये कृषि क्षेत्र को दिए गए हैं। आम, केला और नारियल जैसी फसलें बर्बाद हो गई हैं। पेड़ों के गिरने से बिजली की लाइनें बाधित हो गई हैं और आंतरिक और प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे राहत कार्य प्रभावित हुआ है।
Updated on:
19 May 2021 10:02 pm
Published on:
19 May 2021 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
