नई दिल्ली। दो दिवसीय चीन दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की अनौपचारिक मुलाकात राजधानी बीजिंग से 1160 किलोमीटर दूर वुहान में हुई। इस दौरान दोनों नेताओं में शांति और विकास के लिए कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।