
दीपावली मनाने जैसलमेर पहुंचे पीएम मोदी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने राजस्थान के जैसलमेर पहुंच गए हैं। इस बार पीएम जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पहुंचकर आज सैनिकों के साथ दीपावली मनाएंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवाने, बीएसएफ महानिदेशक राकेश अस्थाना भी होंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने सभी के लिए स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना की है। बता दें कि पीएम मोदी हर साल दीवाली सेना के जवानों के साथ मनाते हैं।
पीएम मोदी ने दीपावली की पूर्व संध्या पर ट्विट कर सभी से अपील की थी कि सभी लोग प्रकाश पर्व पर सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं। देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए केवल प्रशंसनीय और बहादुरी के लिए शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करना न्यायोचित नहीं होगा। इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। ऐसा करना हमारी जिम्मेदारी है।
Updated on:
14 Nov 2020 09:54 am
Published on:
14 Nov 2020 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
