
पीएम ने कहा कि कहा कि दुखद घटना की घड़ी में हम शोक संतत्प परिवार के साथ हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक के बाद एक ट्विट कर मौत के दो मामलों में गहरी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने शनिवार को महाराष्ट्र के भंडारा जिले के सामान्य अस्पताल में आग लगने की घटना में 10 नवजात बच्चे की मौत पर दुख जताया। उसके बाद महाराष्र्ट के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता माधव सिंह सोलंकी के निधन पर भी उन्होंने गहरी संवेदना जाहिर की है।
पीएम मोदी ने भंडारा की घटना पर अपने शोक संदेश में कहा है कि महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली इस त्रासदपूर्ण घटना से हमने कई कीमती युवा जीवन खो दिया है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना की घड़ी में हम शोक संतत्प परिवार के साथ हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी का निधन हो गया।
वहीं भंडारा ज़िला अस्पताल में आग लगने की घटना में 10 नवजात की मौत के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के भंडारा ज़िला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हुई है।
Updated on:
09 Jan 2021 09:39 am
Published on:
09 Jan 2021 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
