
जल्द ही अत्याधुनिक विमान से उड़ान भरेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) अब जल्द ही अपनी विदेशी यात्राओं ( pm modi Foreign visits ) के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विमानों में शुमार बोइंग 777 विमान ( Boing 777 plane ) में उड़ान भरते नजर आएंगे। पीएम मोदी समेत देश के अन्य शीर्ष गणमान्यों के लिए बोइंग कंपनी की ओर से विशेष रूप से निर्मित दो बोइंग 777 एयरक्राफ्ट ( B777 Aircraft ) सितंबर तक भारत को मिल जाएंगे।
वीवीआईपी VVIP यात्रा के लिए ये विमान जल्द ही एयर इंडिया ( Air India ) को मुहैयार करवा दिए जाएंगे। खास बात यह है कि ये विमान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एयर फोर्स वन को भी टक्कर दे सकते हैं।
इन विमानों की खासियत
- बी777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है। यानी ये विमान एंटी मिसाइल तकनीक से लैस हैं, इन पर किसी भी तरह की मिसाइल का असर नहीं होगा।
- इन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटर मेजर्स (LAIRCM) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (SPS) कहा जाता है
- यह विमान दुश्मनों की मिसाइल को खोज कर उसका मार्ग बदल सकता है
- किसी भी तरह के हवाई हमले से सुरक्षा और उसका जवाब देने में सक्षण
- दुश्मनों की राडार फ्रीक्वेंसी को जाम करने के साथ ही उनसे बचकर निकलने में सक्षम
- विमान में स्पेशल प्रोटेक्शन सूट मौजूद है
- 396 लोग इस विमान में एक समय में बैठ सकते हैं
- 212.7 फीट इस विमान के पंखों की लंबाई है
- 60.8 फीट इस विमान की ऊंचाई है
- 242.4 फीट इस विमान की लंबाई है
- 13649 किमी की यात्रा ये विमान एक बार में लगातार कर सकता है
- 100 लोगों का भोजन बना सकते हैं
- 2000 लोगों के लिए भोजन स्टोर कर सकते हैं
- विमान में हवा में ईंधन भरा जा सकता है
- इस विमान के जरिये दुनिया के सभी राष्ट्र प्रमुखों से संपर्क किया जा सकता है
- एयर इंडिया के पायलट ही इन विमानों को उड़ाएंगे
- इस विमान के रख रखाव की जिम्मेदारी एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया इंजीनियरिंग लिमिटेड ( AIESL ) की होगी
कोरोना की वजह से हुई देरी
इस विमान की डिलीवरी में कोरोना वायरस के चलते देरी हुई है। दरअसल इससे पहले सरकारी अधिकारियों ने ये कहा था कि वर्ष 2020 के जुलाई तक इन विमानों की डिलीवरी हो जाएगी। लेकिन कोरोना की वजह से अब ये डिलीवरी सितंबर तक होने की उम्मीद है।
आपको बात दें कि अब तक वर्तमान में, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एअर इंडिया के बी747 विमानों से यात्रा करते हैं, जिनपर ‘एअर इंडिया वन’ का चिह्न होता है। लेकिन इन विमानों के आने के बाद ये सभी गणमान्य लोग इन्हीं विमानों से वीवीआईपी यात्रा करेंगे।
Updated on:
09 Jun 2020 04:13 pm
Published on:
09 Jun 2020 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
