
भूमि के बिना खेती करने वाला असहाय होता है।
नई दिल्ली। शरिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं कार्यक्रम में शामिल होकर बंगाल में सियासी बिगुल फूकने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के शिवसागर जिले में एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों को भूमि पट्टा प्रदान किया। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने असम के लोगों के जीवन की बहुत बड़ी चिंता दूर करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि एक लाख से ज्यादा परिवारों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार मिलने पहली बार भूमि के स्वामित्व के आनंद का अहसास हुआ है। अब शिवसागर के इन लोगों को पट्टा पर जमीन मिलने से दूसरे सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
पीएम ने कहा कि असम में बीजेपी की सरकार ने गरीबों के लिए काम कर रही है। गरीबों का विकास हमारी सरकार की पहली प्रतिबद्धता है। जमीन न होने से अभी तक आदिवासियों की आजीविका पर संकट हमेशा बना रहा है। आज भी असम में 6 लाख लोगों को जमीन पर अधिकार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि भूमि के बिना खेती करने वाला असहाय होता है। ऐसे गरीब आदिवासी लोगों को भूमि का पट्टा दिलाने के साथ उनके स्वाभिमान, संस्कृति और सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है।
Updated on:
23 Jan 2021 12:10 pm
Published on:
23 Jan 2021 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
