7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NRI से बोले पीएम मोदी, ब्रेन डे्रन नहीं ब्रेन गेन पर हमारा ध्यान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 वें प्रवासी दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया।

2 min read
Google source verification

image

Sweta Pachori

Jan 08, 2017

pm modi

pm modi

बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 वें प्रवासी दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी विदेशों में रहने वाले एनआरआई लोगों की सुरक्षा को लेकर चितिंत नजर आए। उन्होंने यहां कहा कि पहले ब्रेन ड्रेन को लेकर चिंता जताई जाती थी। वहीं अब हमें ब्रेन गेन को लेकर बात करनी चाहिए। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि आपके सपने हमारे सपने हैं और 21वीं सदी भारत की सदी है।

आज के दिन ही भारत लौटकर आए थे महात्मा गांधी

पीएम मोदी ने कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी अफ्रीका से वापस भारत आए थे। यह एक ऐसा पर्व है जब कोई देश विदेश में रहने वाली अपनी संतानों से मिलता है। विदेशों में रहने वाले भारतीयों का सम्मान इसलिए होता है क्योंकि वे वहां के लिए अपना योगदान देते हैं। प्रवासी भारतीयों की मेहनत, अनुशासन और शांतिप्रियता दूसरे प्रवासियों के लिए मिसाल की तरह है। पीएम मोदी ने बताया कि मैंने अपने विदेश दौरों पर प्रवासी भारतीयों से बात की। उनके बीच भारत के सामाजिक और आर्थिक बदलाव में अपना योगदान देने की ललक है।

हम पासपोर्ट का रंग नहीं खून का रिश्ता देखते हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा और कल्याण भारत सरकार की प्राथमिकता है। पीएम ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि भारतीय दूतावास सक्रियता से अपना काम करें और वहां रहने वाले भारतीयों की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि हम पासपोर्ट का कलर नहीं देखते हैं, खून का रिश्ता देखते हैं। कोई दुनिया के किसी भी देश में क्यों न रहता हो उसे भारत से करीबी का अहसास होना चाहिए।

पीएम मोदी ने की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ

पीएम मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के काम और सक्रियता की तारीफ की। उन्होंने यमन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाए जाने के लिए भारतीय सेना के ऑपरेशन की भी तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि पर्सन ऑफ इंडियन ऑरिजिन कार्ड को ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया कार्ड में बदलने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2016 से बढ़ाकर 30 जून, 2017 कर दी गई। इस अवधि में कोई पेनाल्टी नहीं ली जाएगी। पीएम मोदी ने बताया कि सरकार जल्दी ही एक प्रवासी कौशल विकास योजना लॉन्च करेगी। यह ऐसे भारतीयों के लिए है जो विदेशों में रोजगार के मौके तलाशते हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग