पीएम मोदी ने महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का किया शुभारंभ, कहा - इससे देश की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती
- अब असम के लोगों का जीवन आसान बनेगा।
- नॉर्थ-ईस्ट में बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के साथ ही उन्होंने धुबरी फूलबारी पुल और मजुली पुल की आधारशिला भी रखी। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इन पुलों के निर्मा के बाद उत्तर-दक्षिण गुवाहाटी की दूरी 40 किलोमीटर से घटकर सिर्फ तीन किलोमीटर रह जाएगी।
बीते वर्षों में केंद्र और असम की डबल इंजन सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकार की दूरियों को कम करने का प्रयास किया है। असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की फिजिकल और सांस्कृतिक अखंडता को बीते सालों में सशक्त किया गया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी https://t.co/SsR44uheOa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2021
कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
पीएम मोदी ने कहा कि इससे असम के लोगों का जीवन आसान बनेगा। ये पुल अंतरराष्ट्रीय यातायात के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा। पूर्वोत्तर के राज्यों को जोड़ने में इसकी अहम भूमिका होगी। पूर्वोत्तर के राज्यों में इससे बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा।
ये पुल देश की सुरक्षा को मजबूत करेगा। इतना ही नहीं, पूर्वोत्तर को जोड़ने में यह अहम भूमिका निभाने वाला साबित होगा। इस पुल से लोगों को सुविधाएं मिलेंगी और संभावनाएं बढ़ेंगी। डिजिटल इंडिया योनजा को नॉर्थ-ईस्ट में बढ़ावा मिलेगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi