6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पीएम मोदी ने देश के पहले टॉय फेयर का किया उद्घाटन, कहा – समय के साथ खिलौने में भी हुए बदलाव

सरकार खिलौना उद्योग को हर संभव मदद करेगी। नए जमाने के लिहाज से खिलौने बनें तो बच्चे ज्यादा पसंद करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

हम खिलौना कारोबार को और आगे ले जाना चाहते हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश के पहले टॉय फेयर 2021 का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। टॉय फेयर 2021 आज से दो मार्च तक चलेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिंधु घाटी सभ्यता, मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के दौर के खिलौनों पर पूरी दुनिया ने रिसर्च की है। प्राचीनकाल में दुनिया के यात्री जब भारत आते थे तो भारत में खेलों को सीखते भी थे और अपने साथ लेकर भी जाते थे।

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खिलौना कारोबारियों के साथ बातचीत की। साथ ही खिलौना कारोबारियों को समय के साथ रुचिकर और बच्चों की जरूरतों के लिहाज नए-नए खिलौने बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि परंपरागत खिलौने तो ठीक हैं लेकिन नए जमाने के लिहाज से खिलौने में बदलाव किए जाएं तो बच्चे उसे ज्यादा पसंद करेंगे। बच्चों को खिलौना पसंद आएगा तो वो बिकेगा भी ज्यादा। खिलौने ज्यादा बिकेंगे तो कारोबारियों को लाभ भी ज्यादा मिलेगा। लाभ होगा तो खिलौना का कारोबार बढ़ेगा।

पीएम मोदी ने बातचीत के क्रम में कहा कि खिलौना उद्योग को सरकार हर संभव मदद करेगी। हमें खिलौना उद्योग को और आगे ले जाना है।