पीएम मोदी ने किया सांसदों के लिए बने फ्लैट्स का उद्घाटन, आवास के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार
- पीएम ने लुटियन जोन में सांसदों के बने फ्लैट का उद्घाटन किया।
- फ्लैट्स के निर्माण में पर्यावरण का रखा गया है पूरा ख्याल।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के लुटियन जोन में डॉ. बीडी मार्ग पर सांसद सदस्यों के लिए नव निर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। उन्होंने गंगा, यमुना और सरस्वती नाम से बने इन टावर्स में रहने वाले सांसदों के बेहतर कल और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन फ्लैट्स के बनने से सांसदों के आवास की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। फ्लैट्स का निर्माण का काम तय समय से पहले समाप्त हुई। पीएम ने कहा कि अब सांसदों को आवास के लिए इंतजार नहीं करना होगा। फ्लैट्स के निर्माण में पर्यावरण का पूरा ख्याल रखा गया है।
Prime Minister Narendra Modi inaugurates multi-storeyed flats for Members of Parliament, located at Dr BD Marg in Delhi, via video conferencing. Lok Sabha speaker Om Birla also present at the occasion. pic.twitter.com/2ZgbuT1vBA
— ANI (@ANI) November 23, 2020
27 माह में पूरा हुआ फ्लैट्स निर्माण का काम
सदों के लिए बने आवास के उद्घाटन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सांसदों के लिए फ्लैट्स निर्माण का काम 27 माह में पूरा हुआ। इस पर अनुमान से 30 करोड़ रुपए की कम लागत आई है। फ्लैट्स निर्माण पर 14 फीसदी खर्च कम हुआ। बता दें कि सांसदों को लुटियन जोन में आवास मुहैया कराने के लिए गंगा यमुना और सरस्वती के नाम से तीन टावर में 76 फ्लैट्स बनाए गए हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi