6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने डिफेंस और एयरोस्पेस में भारत को बताया बड़ी ताकत, राजनाथ बोले – HAL ने किया सबसे बड़ा डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट

मेक इंडिया के तहत HAL ने किया अब तक का सबसे बउ़ा कॉन्ट्रैक्ट। आईएएफ से HAL ने 48 हजार करोड़ का ठेका हासिल किया।

less than 1 minute read
Google source verification
aerospace

एयर इंडिया शो से भारतीय सेना और डिफेंस की ताकत में होगा इजाफा।

नई दिल्ली। बेंगलूरु में आज से एयरो इंडिया शो शुरू हो गया है। इस शो को लेकर पीएम मोदी ने ट्विट कर लिखा है कि भारत डिफेंस और एयरोस्पेस में असीमित क्षमता रखता है। इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एयरो इंडिया एक अद्भुत मंच है। हम वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के मिशन में जुटे हैं।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करने के बाद कहा कि मुझे विश्वास है कि तीन दिन का ये कार्यक्रम डिफेंस की मांग को पूरा करने वाला साबित होगा। इस क्षेत्र में हमारी साझा दृष्टि नए संबंधों को मजबूती देंगे।

उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया 2021 निवेश को बढ़ावा देगा। इससे विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार होगा। डिफेंस के क्षेत्र में स्वदेशी उद्यमों का समर्थन करेगा। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हम और बेहतर करने की स्थिति में होंगे। साथ ही इससे देश के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि HAL को 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के विकास के ऑर्डर मिले हैं। हाल ने भारतीय वायु सेना से तेजस एमके1ए का 48,000 करोड़ रुपए से अधिक का सौदा किया है। हाल के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा मेक इन इंडिया डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग