
एयर इंडिया शो से भारतीय सेना और डिफेंस की ताकत में होगा इजाफा।
नई दिल्ली। बेंगलूरु में आज से एयरो इंडिया शो शुरू हो गया है। इस शो को लेकर पीएम मोदी ने ट्विट कर लिखा है कि भारत डिफेंस और एयरोस्पेस में असीमित क्षमता रखता है। इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एयरो इंडिया एक अद्भुत मंच है। हम वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के मिशन में जुटे हैं।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करने के बाद कहा कि मुझे विश्वास है कि तीन दिन का ये कार्यक्रम डिफेंस की मांग को पूरा करने वाला साबित होगा। इस क्षेत्र में हमारी साझा दृष्टि नए संबंधों को मजबूती देंगे।
उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया 2021 निवेश को बढ़ावा देगा। इससे विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार होगा। डिफेंस के क्षेत्र में स्वदेशी उद्यमों का समर्थन करेगा। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हम और बेहतर करने की स्थिति में होंगे। साथ ही इससे देश के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि HAL को 83 नए स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के विकास के ऑर्डर मिले हैं। हाल ने भारतीय वायु सेना से तेजस एमके1ए का 48,000 करोड़ रुपए से अधिक का सौदा किया है। हाल के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा मेक इन इंडिया डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट है।
Updated on:
03 Feb 2021 03:23 pm
Published on:
03 Feb 2021 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
