6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने लॉन्च किया एग्री इंफ्रा फंड, जारी किए किसान सम्मान निधि योजना के 17 हजार करोड़

पीएम मोदी का रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधन। 8.5 करोड़ किसानों के खाते में तुरंत भेजे गए 17 हजार करोड़ रुपये। 1 लाख करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को भी किया लॉन्च।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi address to farmers

PM Modi address to farmers

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 'किसान रेल' योजना से पूरे देश के किसानों को लाभ होगा क्योंकि वे शहरी क्षेत्रों में अपनी उपज बेच सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की पहली किसान रेल महाराष्ट्र और बिहार के बीच शुरू हुई है। पीएम मोदी ने यह बातें रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 8.5 करोड़ किसानों के लिए 17 हजार करोड़ की छठी किस्त जारी करने और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लॉन्च करने के दौरान कहीं।

पीएम मोदी ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 100,000 करोड़ रुपये के वित्तपोषण की सुविधा पेश की है। पिछले माह जुलाई में केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से रियायती दरों पर ऋण का विस्तार करने के लिए इस फंड की स्थापना को स्वीकृति दी थी। जबकि साढ़े आठ लाख किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि तत्काल ट्रांसफर कर दी गई।

इस दौरान पीएम ने किसानों के हितों को लेकर केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं और लक्ष्यों को बताया। पीएम ने कहा, "पहले e-NAM के ज़रिए, एक टेक्नॉलॉजी आधारित बड़ी व्यवस्था बनाई गई। अब कानून बनाकर किसान को मंडी के दायरे से और मंडी टैक्स के दायरे से मुक्त कर दिया गया। अब किसान के पास अनेक विकल्प हैं।"

पीएम ने कहा कि दशकों से ये मांग और मंथन चल रहा था कि गांव में उद्योग क्यों नहीं लगते। अब आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किसान और खेती से जुड़े इन सारे सवालों के समाधान ढूंढे जा रहे हैं। एक देश, एक मंडी के जिस मिशन को लेकर बीते 7 साल से काम चल रहा था, वो अब पूरा हो रहा है।

पीएम के भाषण की मुख्य बातें:


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग