
सोनभद्र और मिर्जापुर में पेयजल आपूर्ति परियोजना की पीएम ने आधारशिला रखी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में पेयजल आपूर्ति की 23 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी ने आज ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया। इसका मकसद मिर्जापुर और सोनभद्र के सभी घरों को पेयजल मुहैया कराना है।
आजादी के बाद सबसे ज्यादा उपेक्षित क्षेत्र
पेयजल परियोजना का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक सबसे ज्यादा यही क्षेत्र उपेक्षित रहा। पीएम मोदी ने कहा कि इन पेयजल परियोजनाओं से 42 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। 24 माह में इन परियोजनाओं पर काम पूरा होगा।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत इन परियोजनाओं पर काम शुरू किया गया है। इन परियोजनाओं को राज्यों के साथ साझेदारी के आधार पर लागू किया जा रहा है। पीएम मोदी ने 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से इस योजना की घोषणा की थी।
Updated on:
22 Nov 2020 12:33 pm
Published on:
22 Nov 2020 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
