30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi ने 6 राज्यों में रखी लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला, सबके लिए घर अभियान को मिलेगा बढ़ावा

अब 2022 तक सभी के लिए आवास के लक्ष्य को हासिल करना होगा आसान। इस प्रोजेक्ट में नई तकनीक और प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

  लाइट हाउस प्रोजेक्ट से आत्म्निर्भर भारत अभियान को भी मिलेगा बल।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए साल के पहले दिन यानि शुक्रवार को देश की छह राज्यों के लिए महत्वाकांक्षी लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस प्रोजेक्ट के जरिए सबके लिए प्रधानमंत्री आवास परियोजना के लक्ष्य को 2022 तक हासिल करने की योजना है। साथ ही सभी को आवास तय समय में मुहैया कराया जा सकेगा। बता दें कि 2022 तक एक करोड़ लोगों आवास मुहैया कराने की योजना है।

6 राज्यों में हुआ एक साथ शिलान्यास

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा और तमिलनाडु में छह आवासी परियोजना से जुड़ी लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत कीं। इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिलेगा। इस प्रोजेक्ट में नई तकनीकी और प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक के जरिए एक साल के अंदर भवन का निर्माण संभव है। इस परियोजना के तहत प्रधानमंत्री आवासीय परियोजना के तहत लक्षित आवास को हासिल करना है। पांच साल पहले इस परियोजना की शुरुआत पीएम मोदी ने की थी।