
पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का भूमि पूजन।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने गुरुवार को नए संसद भवन ( New Parliament Building ) के निर्माण के लिए आधारशिला रखी। उन्होंने भूमि पूजन भी किया। यह भवन तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
2020 में बनकर तैयार होगा
बता दें कि अक्टूबर, 2022 तक नए भवन का निर्माण पूरा करने की योजना है। ताकि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो। नए संसद भवन में लोकसभा का आकार मौजूदा से तीन गुना ज्यादा होगा। इस भवन के निर्माण पर 971 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। राज्यसभा का भी आकार बढ़ेगा। कुल 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण का काम टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया है। लोकसभा में बैठने के लिए 888 और लोगसभा में बैठने के लिए 384 सीटें होंगी। अगले सौ साल की जरूरतों के मद्देनजर बनाया जाएगा। ताकि भविष्य में सांसदों की संख्या बढ़ने पर भी कोई दिक्कत न आए।
Updated on:
10 Dec 2020 01:39 pm
Published on:
10 Dec 2020 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
