नई दिल्ली। ‘परीक्षा पर चर्चा’ ( Pariksha Pe Charcha 2020 ) कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए वे टेक्नोलॉजी को एक मित्र की तरह देखें, लेकिन उसे अपने जीवन पर हावी न होने दें। प्रधानमंत्री ने इस दौरान पढ़ाई कैसें करें। पढ़ाई से ध्यान न भटके उसके लिए क्या करें। 10वीं और 12वीं की तैयारी कैसें करें। इन सभी सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि छात्र कोई भी उसकी आंखों में भविष्य की रोशनी चमकनी चाहिए।