27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात, नए साल की दीं शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों के बारे में बताया। इसके अलावा दोनों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 30, 2020

PM Modi meets President Kovind

PM Modi meets President Kovind

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों के बारे में बताया। इसके अलावा दोनों ने एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। राष्ट्रपति सचिवालय ने दोनों लोगों के मुलाकात की एक तस्वीर भी ट्वीटर पर साझा किया।

वहीं पीएम की राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात को किसान प्रदर्शन को खत्म करने के लिए भी हम माना जा रहा है। बता दें पिछले कई हफ्तों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है। आज के दिन ही केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच छठे दौर की वार्ता हुई, जिसके बाद एक बार फिर से 4 जनवरी को बातचीत होगी। इस बैठक में सरकार ने किसानों से कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया है।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार बातचीत के जरिए मामले को सुलझाना चाहती है तो यह अच्छी बात है। किसान तो बातचीत के लिए तैयार हैं। किसान बातचीत में अड़चन पैदा नहीं कर रहे हैं। बॉर्डर सील होने से जनता को नुकसान हो रहा है। यह हमारी मजबूरी है, अपनी बात कहां रखें?