पीएम मोदी ने डिएगो माराडोना के निधन पर जताया शोक, कहा - उनके खेल को हमेशा याद किया जाएगा
- माराडोना ने फुटबॉल के मैदान पर कई बेहतरीन खेल दिखाए।
- उनके करिश्माई खेल को हमेशा याद किया जाएगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटबॉल के महान खिलाड़ी और अर्जेंटीना को विश्व कप का विजेता बनाने वाले माराडोना के निधन पर गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि माराडोना अपने पूरे करियर के दौरान फुटबॉल के मैदान पर कई बेहतरीन खेल दिखाए जो हमेशा के लिए यादगार बन गए। फुटबॉल में उनके करिश्माई खेल को हमेशा याद किया जाएगा। उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी कर दिया है।
Prime Minister Narendra Modi condoles death of football legend Diego Maradona.
— ANI (@ANI) November 26, 2020
PM says, "Throughout his career, he gave us some of the best sporting moments on the football field. His untimely demise has saddened us all." pic.twitter.com/CbToiCScNT
माराडोना कभी मर नहीं सकता
माराडोना के निधन पर फुटबॉल की दुनिया पर राज करने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने कहा है कि जिसका नाम डिएगो माराडोना है, वह कभी मर नहीं सकता। मेसी ने यह बात अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखी है। मेसी अपने देश के महानतम फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को याद करते हुए ये उदगार व्यक्त किए हैं। माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया। वह 60 साल के थे। कुछ दिनों पहले ही उनके ब्रेन की सर्जरी हुई थी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi