
पीएम मोदी का गुजरात दौरा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से आज से दो दिवसीय गुजरात ( Gujarat ) दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी के दिवंगत नेता केशुभाई पटेल को गांधी नगर में श्रद्धांजलि भी देंगे। वहीं, गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कुछ योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
पीएम मोदी का गुजरात दौरा
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 10 गुजरात के गांधी नगर पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले वह केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम आरोग्य कुटी और आरोग्य वन जाएंगे। दोपहर एक बजे के करीब प्रधानमंत्री एकता मॉल का उद्घाटन भी करेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री बिहार विधासभा चुनाव में व्यस्त थे। पीएम ने एक के बाद एक कई चुनावी रैलियां की। वहीं, गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया, जिस पर पीएम ने गहरा दुख प्रकट किया। लिहाजा, अब गांधी नगर में पीएम केशुभाई को श्रद्धांजलि देंगे। यहं आपको बता दें कि हाल ही में पीएम ने गुजरात में कई योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया था।
Updated on:
30 Oct 2020 10:19 am
Published on:
30 Oct 2020 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
