
नई दिल्ली। आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती है। इस अवसर पर देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी।
पीएम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में भी शामिल हुए। उनके बुने सपनों को सम्मान देते हुए आज ही के दिन से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नए केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं।
देशवासियों को दिलाई एकता की शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पीएम मोदी ने केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड का निरीक्षण किया। पीएम ने देशवासियों को आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ दिलवाई।
पीएम नरेंद्र मोदी के सामने एकता दिवस के मौके पर जवानों ने मॉक ड्रिल ने करके दिखाई। इस दौरान यहां एक मॉक आतंकी हमले का रुपांतरण किया गया। किस तरह जवानों ने इसका सामना किया।
Updated on:
31 Oct 2019 02:02 pm
Published on:
31 Oct 2019 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
