एक गुजराती अखबार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनकी सफलता की कामना करती हूं, मैं कामना करती हूं कि वे इसी तरह दिन रात सफल हों और देश की सेवा करें। मैं चाहती हूं कि मेरे पति की प्रशंसा हो। मैं उनकी कामयाबी को दिन रात बढ़ते हुए देखना चाहती हूं। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। उनकी जन्मदिन हो या न हो, मैं हर दिन उनके लिए प्रार्थना करती हूं। मैं उनकी पत्नी होकर बेहद खुश हूं।