24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करियप्पा ग्राउंड में पीएम मोदी बोले – एनसीसी के शौर्य का देश को इंतजार है

एक लाख एनसीसी कैडेट्स को ट्रेंड किया जा रहा है। गर्ल्स कैडेट्स में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

एनसीसी कैडेट्स का काम सराहनीय।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली में देशभर से आए कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ हो या कोई अन्य आपदा, एनसीसी कैडेट्स देशवासियों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना अवधि के दौरान लाखों कैडेटों ने देश भर में प्रशासन और लोगों के साथ कंधा मिलाकर काम किया। एनसीसी कैडेट्स का यह भाव सराहनीय है।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देशभर में एक लाख एनसीसी कैडेट्स को ट्रेंड किया जा रहा है। गर्ल्स कैडेट्स में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इसी एनसीसी से देश की सेवा के लिए कई अच्छे अफसर निकलेंगे। देश की बुलंदी के लिए एनसीसी के शौर्य प्रदर्शन का सभी को सही वक्त का इंतजार है। देश को एनसीसी के शौर्य की जरूरत है।

संगठित और प्रेरित युवा तैयार होंगे

पीएम ने कहा कि एनसीसी का मकसद युवाओं में रोमांच, खेल और सेवा भाव पैदा करना है। सेना में करिअर बनाने की प्रेरणा देना है। युवाओं में नेतृत्व की शक्ति विकसित करना है। संगठित और प्रेरित युवा तैयार करना है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग