
अब नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का समय।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के 6 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज से छह स्थानों पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत गरीबों के लिए आवास नई तकनीक से तैयार किए जाएंगे। ये घर जल्द बनेंगे और आरामदेह होंगे। भूकंपरोधी होने के साथ सभी आधारभूत सुविधाओं से कनेक्टेड होंगे। इससे हाउसिंग प्रोजेक्ट को नई दिशा मिलेंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि अब इंदौर की घरों में ईंट और गारे नहीं लगाई जाएंगी। सैंडविच पैनल सिस्टम से इंदौर में घर बनेंगे। इसी तरह रांची में जर्मनी का 3डी सिस्टम, राजकोट में फ्रांस की तकनीक, अगरतला में न्यूजीलैंड की तकनीक का इस्तेमाल होगा।
उन्होंने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश के लिए प्रकाश की तरह होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक हाउंसिंग को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया। अब नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का समय है। देश के लिए काम करने के पीछे विजन को समझना होगा। गरीबों के घर बनाने की नई तकनीक मिल रही है। शहरी क्षेत्रों में भी नई तकनीक से किफायती आवास बनेंगे।
Updated on:
01 Jan 2021 12:47 pm
Published on:
01 Jan 2021 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
