कोरोना वैक्सीन लगाने वालों से संवाद में पीएम मोदी बोले - इसको लेकर न हो राजनीति
- रोना टीका मामले में भारत आत्मनिर्भर।
- Covid-19 के खिलाफ अभियान का क्रेडिट कोरोना वारियर्स को दिया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र से कोरोना वैक्सीन लगाने वाले कोरोना वारियर्स और हेल्थ वर्कर्स से बातचीत की। पीएम का संवाद कोरोना वैक्सीन और उसके प्रभाव पर केंद्रित रहा। संसदीय क्षेत्र के लोगों से संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के मामले में भारत पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं। इस मामले में हम पड़ोसी देशों के साथ अन्य देशों की सहायता कर रहे हैं।
Corona Vaccination: दूसरे चरण में टीका लगवाएंगे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री!
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने और वैक्सीन के निर्माण से लेकर टीकारण अभियान को सफलतापूर्व संचालित करने का श्रेय कोरोना वारियर्स को दिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों सहित कोरोना वारियर्स ने लाखों देशवासियों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है। हमारे वैज्ञानिकों ने पूरी वैज्ञानिक प्रक्रिया के साथ वैक्सीन बनाने का काम किया है। अभी तक हमसे यह पूछा जाता रहा है कि कोराना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आ गई है और टीकाकरण जारी है तो कुछ लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi