24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-जापान संवाद सम्मेलन में पीएम मोदी बोले – चुनौतियों से पार पाने के लिए बौद्ध पुस्तकालय का निर्माण जरूरी

हमारी नीतियों के केंद्र में हो मानवतावाद। शोध और संवाद का कारगर जरिया साबित होगा।    

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

यह दशक युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार साबित होगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठे भारत-जापान संवाद सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत-जापान संवाद को नियमित रूप से सहयोग देने के लिए जापान सरकार का धन्यवाद करना चाहूंगा। उन्होंने एक पारंपरिक बौद्ध साहित्य के पुस्तकालय और शास्त्रों के निर्माण का प्रस्ताव भी दिया। पीएम ने कहा कि अगर यह पुस्तकालय भारत में बनता है तो यह हमारे लिए खुशी की बात होगी। यह पुस्तकालय अनुसंधान और संवाद के लिए एक मंच भी होगा

बौद्ध पुस्तकालय की सबसे ज्यादा जरूरत

पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपनी नीतियों के केंद्र मानवतावाद को रखना चाहिए। बौद्ध संदेश समकालीन चुनौतियों से पार पाने में हमें मार्ग निर्देशित भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि आपसी संवाद ऐसा होना चाहिए जो हमारे दुनिया भर में सकारात्मकता, एकता और करुणा की भावना फैलाए। वह भी ऐसे समय में जब हमें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान दशक युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार साबित होगा। मानव सशक्तिकरण की दिशा में नवाचार कारगर साबित होगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग